रामगढ़, सितम्बर 26 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद रामगढ़ की ओर से सफाई मित्रों के लिए सेफ्टी इक्यूपमेंट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस पहल का उद्देश्य सफाई कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना है, जो हमारे शहर की स्वच्छता और स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नगर परिषद रामगढ़ सिटी मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि सफाई मित्रों के बीच ग्लव्स, मास्क, सेफ्टी जैकेट, हेल्मेट और जूते वितरित किए गए। साथ ही सफाई कर्मियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल और सेफ्टी इक्यूपमेंट के सही उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। कहा कि नगर परिषद का यह प्रयास सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नगर परिषद रामगढ़ ने हमेशा अपने सफाई मित्रों के कल्याण और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। इस पह...