बिहारशरीफ, मार्च 5 -- नगर परिषद राजगीर में 95 योजनाओं की निविदा प्रक्रिया का अंतिम दिन आज मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखकर योजनाओं का चयन: पार्षद संवेदकों के लिए तीन साल की मेंटेनेंस जिम्मेदारी फोटो: राजगीर परिषद: राजगीर नगर परिषद का कार्यालय। राजगीर, निज संवाददाता। नगर परिषद के 32 वार्डों में 95 योजनाओं के लिए टेंडर डालने की अंतिम तिथि आज है। 15 करोड़ रुपये की लागत वाली इन योजनाओं में नई सड़क, नाला निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाने, नाली और सड़क की मरम्मत, पुल-पुलिया का निर्माण शामिल है। हर वार्ड में कुछ न कुछ कार्य की योजना है। एनआईटी 5, 6, 7 और 8 के तहत ये टेंडर प्रकाशित किए गए हैं। सभापति जीरो देवी ने कहा कि सभी वार्डों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाओं का चयन किया गया है। मरम्मत के लिए 50 और योजनाएं चयन की गई हैं। जिन पर ढाई करोड...