सीवान, जून 21 -- -आजतक हकाम गांव में नहीं टपक सका नल का जल - सिर्फ चुनाव में आते हैं जीते हुए जनप्रतिनिधि सीवान, एक संवाददाता। शहर से सटे हकाम गांव को नगर परिषद में शामिल तो कर लिया गया। मगर वहां पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। गांव में नहीं सड़क है और ना ही नाले की व्यवस्था है। हकाम में आजतक नल-जल योजना को चालू नहीं किया जा सका। अगर कुछ अच्छी है तो वह बिजली व्यवस्था। पूरे हकाम में शहरी बिजली मिलती है। वहीं दूसरी ओर बड़हरिया विधानसभा के इस गांव में जनप्रतिनिधियों को सिर्फ चुनाव में याद आती है। नगर परिषद में शामिल होने के बावजूद अबतक लोगों के घरों में किसी भी तरह का बाल्टी (डस्टबीन) उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि नगर परिषद घरों से निकले सूखे कचरे को रखने के लिए अलग बाल्टी देती है और गिला कचरा रखने के लिए अलग। इस संबंध में स्थानीय वार्ड ...