रामगढ़, नवम्बर 20 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पनेश्वर महतो ने नगर परिषद रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिटी मैनेजर और वार्ड जमादार नक्शा पास कराने को लेकर अवैध वसूली कर रहे हैं। आवास योजना में लाभ दिलाने के नाम पर भी जमादार और दलालों के माध्यम से वसूली की जा रही है। पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया गया। ऐसा नहीं करने पर नगर परिषद के खिलाफ आंदोलन की बात कही। आवेदन सौंपने वालों में जेएलकेएम के रवि कुमार, शिवदयाल साहु, जितेंद्र महतो, सैनाथ महतो, पिंटू महतो आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...