किशनगंज, मई 10 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद किशनगंज के क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्य के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से शुक्रवार को वार्ड नंबर 19 स्थित, छैतन टोला वॉर्ड पार्षद के कार्यालय के समीप खगड़ा, छैतन टोला, मूसहर बस्ती, देव चौक, दर्जी बस्ती, भूटी धोहा, सेंट जेवियर्स , कॉलोनी, नहर टोला आदि मोहल्ला वासियों के साथ आप का शहर आपकी बात कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी अजीत कुमार (कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल कार्यालय किशनगंज) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यपालक अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मोहल्ला वासियों को नगर परिषद किशनगंज द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके बाद मोहल्ला वासियों द्वारा मोहल्ले से संबंधित समस्याओं को बताया गया। जिसे प्रस्ताव में अंकित करते ह...