साहिबगंज, नवम्बर 24 -- साहिबगंज। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान को लेकर सोमवार को साहिबगंज नगर परिषद परिसर में शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उदघाटन नगर प्रबंधक बिरेस कुमार, शिविर के नोडल सह सीएमएम प्रदीप चन्द्र बोबांगा, सीओ सरवरी खातुन व रतना गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पहले दिन का शिविर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 07,08,09,10 व 11 नंबर के वार्ड के वासियों के लिए लगायी गयी। मौके पर मईंया योजना, बिजली विभाग, पशुपालन, पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि, जन्म-मृत्यु-विवाह निबंधन, शिक्षा विभाग सहित कई प्रकार के काउंटर लगाये गये थे। शिविर में सबसे अधिक भीड़ मईंया सम्मान योजना का आवेदन जमा कराने को लगी रही। इसके अलावा कुछ आवेदन नया राशन कार्ड आदि को लेकर लगी रही। शिविर में कई जेई, कम्प्युटर ऑपरेटर आदि थे।

हिं...