गया, जून 29 -- नगर परिषद प्रशासन की ओर से अत्याधिक मूल्य पर घटिया क्वालिटी के संसाधन की खरीद की शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। डीएम ने जांच समिति को 15 दिनों के भीतर बिन्दुवार शिकायतों की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष शीला देवी ने नगर परिषद, टिकारी में अत्याधिक मूल्य पर घटिया क्वालिटी के संसाधन खरीदने की शिकायत डीएम से की थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने नगर आयुक्त, जिला लेखा अधिकारी और आईटी मैनेजर को शामिल करते हुए समिति का गठन किया गया। खरीदी गई हाई मास्ट लाइट, डस्टबिन, कूड़ा ठेला, टिपर, ट्रैक्टर, पोर्टेबल युरिनल व बाल्टी डस्टबिन की खरीद अत्यधिक मूल्य पर करने तथा नियम के अनुसार खरीद नहीं करने का आरोप लगाया था। शीला देवी ने मामले की जांच करते हुए उचित क...