मधुबनी, दिसम्बर 11 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि । नगर परिषद वार्ड 5 कन्हौली स्थित कई पक्के मकान बुलडोजर से गिरा दिया गया। नगर परिषद प्रशासन के द्वारा यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। सड़क किनारे कुल 10 दुकान (जो भाड़े पर लगी थी) भी गिरा दिया गया। मकान मालिक हरे राम महतो ने कहा किया यह जमीन 1939 से उनके पुरखो के कब्जे में है। दाखिल खारिज भी है। ऑनलाइन रसीद अपडेट है। 15 वर्षों से पक्का भवन बना हुआ है जो भाड़े पर लगा हुआ है। बिना किसी नोटिस के आज अचानक बुलडोजर लाकर गिरा दिया गया। कबाड़ की दुकान चलाने वाले सुरेंद्र सुभाष ने बताया कि उनकी दीवार भी बुलडोजर के इस कार्रवाई में ध्वस्त हुई है। बिना पूर्व नोटिस के इस प्रकार बुलडोजर संस्कृति को बढ़ाना काफी गलत है। प्रशासन की कार्रवाई रुकता ना देख भाड़े पर दुकान करने वाले लोग जल्दी-जल्दी अपने दुकानों से ...