बांका, सितम्बर 17 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर में बीती रात हुई वर्षा से नगर परिषद बांका की एक बार पुनः पोल खुल गई है। इस वर्षा से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नगर परिषद बांका के तमाम वार्डों में जल जमाव से लोगो का चलना दूभर हो गया है। हालांकि प्रस्तुत तस्वीरें नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 के जिला अतिथि गृह के सामने की है, जहां इस वर्ष की बारिश के पानी की निकासी कभी हो ही नहीं सकी। नगर परिषद पर ज़ब अधिक दवाव बना तो नगर परिषद ने शौचालय टंकी सफाई वाली गाडी से जल जमाव को दूर करने का प्रयास जरुर किया। मगर कोई स्थाई जलनिकासी प्रणाली नहीं होने की वजह से वार्ड नंबर 17 के विजयनगर का यह इलाका हमेशा जलजमाव से ग्रसित रहता है। आमलोगों की यदि बात की जाय तो ऐसी स्थिति से अब मच्छरों का आतंक और बढ़ गया है। जिससे कई प्रकार के संक्रमण व ब...