बेगुसराय, अगस्त 6 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बीहट नगर परिषद अंतर्गत गढ़हरा का वार्ड संख्या 14 घनी आबादी वाला क्षेत्र है लेकिन नगरीय क्षेत्र हुए करीब डेढ़ दशक होने के बावजूद आजतक कई जगहों पर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। आज भी लोग कच्ची सड़क व पगडंडी के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं। इससे स्थानीय लोगों में मायूसी है। फुटबाल खिलाड़ी शंभु महतो, प्रीतम कुमार आदि ने कहा कि गाछी टोला में मोहल्ले के बीच तीन-चार जगहों पर पक्की सड़क की दरकार है। इतने दिनों के बाद भी यहां की कई सड़क पर ईट सोलिंग भी नहीं हुआ है जिस कारण बरसात के दिनों में यहां कीचड़ हो गया है। घनी आबादी के बीच रहने वाले लोग कीचड़ युक्त सड़क से गुजरने को मजबूर हैं। वहीं, आसपास के वार्ड समेत स्थानीय करीब आधे दर्जन जगहों पर सड़क निर्माण की आवश्यकता है। उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया...