बोकारो, सितम्बर 21 -- फुसरो, प्रतिनिधि। नगर परिषद फुसरो द्वारा आयोजित स्वच्छता सफाई का संदेश दिया गया। इस स्वच्छता अभियान में दामोदर घाट पर गंगा तट की सफाई कर सभी को इसमें जुड़ने की अपील की गई। नगर प्रबंधक द्वारा कहा गया कि दामोदर घाट में गंगा स्नान से पूर्व श्रमदान कर गंगाजल से कपड़े, पॉलिथीन और धार्मिक वस्तुओं को निकाल दें। नगर परिषद फुसरो के सफाई मित्रों के सहयोग से गंगा तट से कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए कार्य कर रही है। नगर प्रबंधक द्वारा यह भी बताया गया कि स्वच्छता सफाई के तहत जन जागरूकता और जन सहभागिता के माध्यम से सभी को गंगा सफाई के प्रति जोड़ना है। नदी किनारे स्थित नगरीय क्षेत्रों, कस्बों, घाटों और ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों को राष्ट्रीय नदी को स्वच्छ बनाने एवं उसमें जलीय जंतुओं को संरक्षित करने के प्रति जागरूकता लाना है।...