जहानाबाद, मई 27 -- वार्ड पार्षदों ने जिलाधिकारी को आठ सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन जहानाबाद, नगर संवाददाता। नप कार्यपालक पदाधिकारी के मनमाने रवैया के खिलाफ पार्षद संघ ने कमर कस ली है। आठ सूत्री मांगों को लेकर पार्षद संघ के अध्यक्ष संजय कुमार की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी को 24 पार्षदों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह से शहर के विकास की आशा लगाए पार्षद संघ का धैर्य का बांध अब टूट चुका है। संघ के अध्यक्ष एवं पार्षद संजय कुमार ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विगत दस माह से बोर्ड के पार्षदों समेत समस्त शहरवासियों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि कार्यादेश के बावजूद सम्पन्न हुए विभागीय कार्यों का भुगतान महीनों से नहीं किया गया है। कुछ...