कोडरमा, मई 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ किया गया, जो देर रात तक चला। वहीं शनिवार को स्टेशन रोड से अभियान की शुरुआत हुई, जहां सड़क किनारे खड़ी दर्जनों बाइक को लॉक कर जुर्माना वसूला गया। टोटो चालकों से भी चालान काटा गया। वहीं सड़क किनारे लगाए गए ठेलों को हटाया गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अशोका होटल के पीछे बिना नक्शा स्वीकृति के बन रहे मकानों पर भी रोक लगाया गया। दो दर्जन से अधिक बाइक ओर टोटो से जुर्माना वसूला गया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने शहरवासियों से कहा है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं व्यवस्थित रखने के लिए चिन्हित स्थान पर ही अपने वाहन को खड़ा करें ओर सड़क पर अपने वाहन को खड़ा न क...