जमुई, अक्टूबर 4 -- जमुई, नगर संवाददाता स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद के द्वारा नगर परिषद कार्यलय स्थित सभा कक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के कर्मियों को उनके कार्यों और योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद मोहम्मद हलीम ने की। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में परिषद कर्मियों की भूमिका सबसे अहम है। कर्मियों के अथक प्रयास से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का अभियान सफल हो पाता है। नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा ने कहा कि सफाईकर्मी नगर के लिर अपने परिश्रम से लोगों के बीच प्रेरणा का कार्य कर रहे है। सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सुभाष सक्सेना ने कहा कि नगर परिषद लगातार स्व...