दुमका, अक्टूबर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा व लक्खी पूजा संपन्न होने के बाद शहर के तालाबों में प्रतिमाओं के किए गए विसर्जन व पूजन समाग्री के बचे अवशेष को विसर्जित किए जाने के बाद नगर परिषद की ओर से सफाई शुरू कर दी गई है। तालाबों की सफाई के लिए नगर परिषद की ओर से करीब तीन दर्जन मजदूरों को लगाया गया है। ऐसे तो दुर्गा पूजा के समाप्त होते ही लोग दीपावली एवं आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में जुट जाते हैं। छठ महापर्व श्रद्धालु अपने घरों के निकट बने तालाब व नदियों के किनारे संपन्न करते हैं। पुराने समिति के सदस्यों से पुछे जाने पर बताया कि अभी तक नए समिति का गठन नहीं हुआ हैं। नए समिति की गठन के बाद ही समिति की ओर से तालब व नदियों की सफाई की जाएगी। दुमका में लगभग 10 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें मुख्य रूप से बड़ा बांध ता...