दुमका, अगस्त 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। पूजा-त्योहार को लेकर डीसी के आदेश पर दुमका शहर के मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर शनिवार को नगर परिषद ने सांकेतिक रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर परिषद की टीम ने बाजार में अभियान चलाकर दुकानदारों के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया। आधे दर्जन दुकानदारों से पांच हजार का जुर्माना भी वसूले गए। साथ ही चेतावनी दी गई कि दो दिन के बाद फिर से अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अगर कोई दुकानदार जमीन पर कब्जा करते हुए पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिटी प्रबंधक सुमित सोरेन की अगुवाई में टीम के सदस्यों ने नगर थाना की पुलिस की सहयोग से विवेकानंद चौक से अभियान की शुरूआत की। जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर लगी दुकानदारों को हटवाया गया। जैसे ही अभियान की जानकारी नीचे बाजार के दुकानदारों को पता चला ...