देवघर, दिसम्बर 5 -- मधुपुर प्रतिनिधि नगर परिषद ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर प्रशासक के निर्देश पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गांधी चौक, हटिया रोड, सरदार पटेल रोड सहित विभिन्न चौक-चौराहों से सड़क किनारे दुकानें हटायी गयी। सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के बांस-बल्ले हटाए और सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। गांधी चौक पर लगे ठेलों को जब्त कर नगर परिषद कार्यालय लाया गया। साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा करने वालों से जुर्माना वसूले जाने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में कनीय अभियंता दिलीप यादव, थाना के एएसआई जयराम प्रसाद सहित नगर परिषद कर्मी और पुलिसबल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...