चाईबासा, अप्रैल 9 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा नगर परिषद द्वारा कचहरी तालाब के समीप कौशल विकास केंद्र में अवस्थित तीन दुकानों 1, 2 व 3 को मार्च 2020 से भाड़ा नहीं देने पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सील कर दिया गया है। इन तीन दुकानों का आवंटन 31 जनवरी 2020 को दिप्लव कुमार, प्रकाश कुमार तथा मोहन कुमार चिरानिया को किया गया था। इन तीनों को दुकान का आवंटन एकरारनामा उपरांत दिया गया था और इनके दुकान का भाड़ा मार्च 2020 से बकाया है। उक्त बकाया के भुगतान के लिए पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी तथा वर्तमान में प्रशासक नगर परिषद द्वारा कई बार पत्राचार किया गया। परंतु आवंटन प्राप्त करने वाले दुकानदारों द्वारा बकाया का भुगतान नहीं किया गया। इधर दुकानों को सील करने से दुकानदारों में रोष है। उनका कहना है कि दुकान सील करने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया...