भागलपुर, दिसम्बर 14 -- नगर परिषद ने मनोरंजन के लिए पार्क बनाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए नगर के प्रमुख स्थानों पर जमीन चिह्नित की गई है। शनिवार को नगर परिषद की टीम ने पार्क निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन का निरीक्षण किया। टीम में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू शामिल थे। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहरी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसका उद्देश्य है कि हर वर्ग को बेहतर सुविधा मिले। सभापति ने बताया कि इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। इसके साथ ही बच्चों के खेलने एवं बुजुर्गों के टहलने के लिए जमीन चिह्नित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...