जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद ने आंगनबाड़ी और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वच्छता का छह सूत्र दिया। जो सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान का एक हिस्सा है ताकि, बच्चों को समुदाय को स्वच्छता के महत्व और लाभ से अवगत कराया जा सके। नगर परिषद के अनुसार, हाथों की स्वच्छता से बीमारियों से बचाव होगा। घर को साफ और स्वच्छ रखने से घर कीड़े मकोड़े नहीं फैलेंगे। पड़ोस को साफ और स्वच्छ रखने से पर्यावरण की सुरक्षा होगी। शौचालय की स्वच्छता, नालियों को साफ रखने और सार्वजनिक स्थलों को साफ और स्वच्छ रखने पर नगर परिषद ने जोर दिया है। नगर परिषद में बच्चों को बताया कि, स्वच्छता के नियमों का पालन करने से क्षेत्र के निवासियों को जल जनित और मच्छर जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...