गोपालगंज, अप्रैल 20 -- - मधुबनी में पीएम के आगमन पर सभी नगर निकायों में 20 से 25 तक चलना है विशेष स्वच्छता अभियान -सफाई कर्मी को आवश्यक सामान उपलब्ध कराकर बेहतर कार्य पर प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित फोटो नंबर 33- शहर में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत दलित टोला में सफाई कराते कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद गोपालगंज की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान 25 अप्रैल तक चलेगा। नगर परिषद की ओर से बताया गया कि पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी में आगमन होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री गोपालगंज जिले के हथुआ में बन रहे एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन करें...