गुड़गांव, जुलाई 2 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नगर परिषद जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बरसाती नालों से अवैध कब्जों को हटाएगी। परिषद ने इसके लिए जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर पुलिस बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की मांग की है। नगर परिषद का कहना है कि गंदे और बरसाती पानी के नालों की सफाई का ठेका करीब 20 लाख में दिया है। ठेकेदार के कर्मचारी पिछले लगभग 20 दिनों से नालों की सफाई का कार्य कर रहे हैं, लेकिन बस स्टैंड मार्ग, नागरिक अस्पताल मार्ग, बालूदा मार्ग और पलवल मार्ग पर बने गंदे व बरसाती नालों के ऊपर दुकानदारों ने स्थायी रूप से कब्जा जमा रखा है। दुकानदारों ने नालों के ऊपर पक्की फर्श और पत्थर रखकर अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके कारण नालों की नियमित सफाई नहीं हो पाती। परिणामस्वरूप, गंदा और बरसाती पानी नालों से बाहर निकलकर आम रास्तों और सड़कों...