गोड्डा, दिसम्बर 31 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद की ओर से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को शहर के वार्ड संख्या 13 में नगर परिषद द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल के निर्देशन में यह। इस दौरान सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इन दिनों ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे गरीब और असहाय लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जरुरतमन्द को कंबल वितरण किया जा रहा है। इस दौरान नगर परिषद कर्मी सुमन कुमार भी मौजूद रहे और वितरण कार्य में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...