जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। दुर्गा पूजा पंडालों से जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छता का संदेश देगी। पूजा संचालकों से वार्ता कर नगर परिषद जुगसलाई के सात पंडालों में स्वच्छता जागरूकता में बैनर लगाएगी। इसके अलावा पूजा पंडाल से फूल एवं अन्य पूजन सामग्री एकत्र कर खाद और कलाकृति बनाने की योजना है। सात पंडालों की सफाई के लिए सिटी मैनेजर और दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की टीम बनी है। नगर परिषद के अनुसार, स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा के अनुरूप पूजा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने वाले पंडालों को तीन श्रेणियां में पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...