कोडरमा, दिसम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव के लिए जारी वार्डवार आरक्षण सूची पर गंभीर सवाल उठाते हुए भाजपा कोडरमा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी ने कड़ा आपत्ति पत्र जारी किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि झुमरी तिलैया नगर परिषद, डोमचांच नगर पंचायत और कोडरमा नगर पंचायत के लिए बनाई गई आरक्षण सूची न केवल त्रुटिपूर्ण है, बल्कि प्रथम दृष्टया असंवैधानिक प्रतीत होती है। चंद्रवंशी ने कहा कि विभिन्न अखबारों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित आरक्षण सूची का अध्ययन करने के बाद स्पष्ट होता है कि वार्डवार आरक्षण तय करने में गंभीर लापरवाही बरती गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण निर्धारण किसी पूर्वाग्रह या दबाव में किया गया है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संविधान की भावना के विपरीत है...