नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'नगर परिषद चुनावों में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मतदाताओं को पैसे बांटे। इस दौरान लगभग 15 हजार करोड़ रुपये उड़ा दिए गए। पैसे को पानी की तरह बहाया गया।' उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे कह रहे हैं कि उनकी शिवसेना ही असली है। चुनाव चिन्ह और पार्टी का मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं दे रहा क्योंकि उस पर दबाव है।' यह भी पढ़ें- कांग्रेस को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं; BMC चुनाव के पहले उद्धव गुट का तंज महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने रविवार को 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में शानदार जीत हासिल की। इन स्थानी...