गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला, प्रतिनिधि । आगामी नगर परिषद वार्ड चुनाव को लेकर शनिवार को गुमला जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सांसद प्रतिनिधि कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नगर व वार्ड स्तर पर संगठन को सुदृढ़ करने और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई। अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने वार्डवार अध्यक्षों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी संगठन को बूथ और वार्ड स्तर तक मजबूत करेगी। शहर के सभी 22 वार्डों में अध्यक्ष नियुक्त किए गए। जिनमें नगर अध्यक्ष के रूप में जय कुमार सिंह और वार्ड एक से 22 तक तुरतन टोपनो, सुरेंद्र तिग्गा, प्रवीण टोप्पो, गणेश राम, मो. शदाब अंसारी, सुषमा कुजूर, डेविड केरकेट्टा, चांद मंजर, शमशाद अंसारी, मो. पप्पू, तरनिका कच्छप, सुनील उरांव, संगियस तिर्की, मो. अख्त...