जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद द्वारा महिला और बाल सुरक्षा को लेकर स्वयं सहायता समूह की मदद से वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। रविवार को वार्ड नंबर 9 में महिलाओं और बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ है। नगर परिषद के अनुसार, अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को अपराध से बचने के साथ उन्हें जागरूकता फैलाना है। महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित माहौल में काम और पढ़ाई का अधिकार मुहैया कराना समाज का दायित्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...