मोतिहारी, जून 11 -- चकिया, एक संवाददाता। नगर परिषद के अंतर्गत पड़ने वाले चकिया के छोटा बाजार व बड़ा बाजार में यूरिनल व पेयजल की व्यवस्था को लेकर जे पी सेनानी कृष्ण कुमार बुलियन ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है। कहा है कि इन दोनों बाजारों में हजारों की संख्या महिलाएं अपने व्यवसाय के माध्यम से सब्जी बेंचने या सब्जी सहित अन्य सामानों की खरीददारी करने आती हैं। लेकिन उनके परेशानी तब होती है जब उन्हें उपर्युक्त व्यवस्था की जरुरत पड़ती है। कहा है कि इन दोनों बाजारों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है। जबकि नगर परिषद कार्यालय द्वारा इन दोनों बाजारों से राजस्व के रूप में लाखों रूपये लिया जाता है। जबकि इन मानवीय मूलभूत समस्या का निदान आज तक नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...