खगडि़या, जुलाई 5 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर में बरसात के दिनों में जलजमाव से मुक्ति के लिए नगर परिषद द्वारा जल्द ही आधा दर्जन जगहों पर लगभग 14 करोड़ की लागत से नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है। विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही जल्द ही नाले का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र अंतगर्त मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत योजनाओं की सूची तैयार कर ली गई है। कहां-कहां कितनी लागत से होगा नाले का निर्माण: नगर परिषद क्षेत्र के दुर्गा स्थान आजाद चौक होते हुए मिडिल स्कूल से सुर्य मंदिर चौक के रास्ते शहर के अंतिम छोड़ यानि रोजबड तक लगभग चार करोड़ की लागत से नाले का निर्माण किया जाएगा। जिससे शहर के पानी का निकास शहर के बाहर हो सकेगा। वहीं लगभग साढ़े तीन करोड़ की राशि से कचहरी ...