चतरा, अगस्त 29 -- चतरा संवाददाता आमलोगों को आयुष्मान भारत योजना का अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में आधार एवं राशन कार्ड में नाम जोड़ने, सुधार कराने और नए आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर का शुभारंभ 28 अगस्त से हो गया। पहले दिन नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 नगर परिषद कार्यालय एवं वार्ड संख्या 2 के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित सामुदायिक भवन में तथा वार्ड संख्या 3 और 4 में डोमसीटवा वार्ड विकास केंद्र पर कैंप लगाया गया। इस क्रम में 29 अगस्त को वार्ड संख्या 5 में ब्वॉय स्कूल और वार्ड संख्या 6 एवं 7 में छठ तालाब स्थित अटल क्लीनिक में शिविर आयोजित होगा। 30 अगस्त को वार्ड संख्या 8, 9 और 10 के लिए कर्मचारी भवन तथा वार्ड संख्या 12 और 13 के लिए नगर भवन में क...