खगडि़या, मई 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर क्षेत्र में समुचित विकास करने के सपने को साकार कर रहे हैं। विकास का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा। यह बातें नप सभापति ने नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या दस में तीन अलग-अलग योजनाओं के उद्घाटन के मौके पर सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 10 में एक लाख 96 हजार की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया है। वहीं लगभग 20 लाख की लागत से दूसरे व तीन लाख की लागत से तीसरी योजना का क्रियान्वयन किया गया। वहीं नप सभापति ने कहा कि सड़क बनने से बरसात के दिनों में लोगों को आवाजाही करने में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि शहर के लोगों केा किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। वहीं सभापति ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर यहां के लोगों की मांग...