लखीसराय, अगस्त 31 -- बड़हिया,एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में चलाया जा रहा तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान शनिवार को संपन्न हो गया। इस दौरान ईवीएम के डेमो मशीन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। तीसरे दिन महिला महाविद्यालय, दर्पण कुंवरी कन्या मध्य विद्यालय, रामवतार सिंह उच्च विद्यालय, श्रीकृष्ण मध्य विद्यालय और श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय स्थित मतदान केंद्रों से जुड़े मतदाताओं को ईवीएम पर मतदान करने की विधि विस्तार से बताई गई। मतदाताओं को डिजिटल और भौतिक रूप से ईवीएम से परिचित कराने के लिए जागरूकता वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। जानकारी अनुसार उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो चलंत वाहन बीते 18 अगस्त से लगाता...