भभुआ, मई 15 -- कोरोना काल में भभुआ शहर में वर्ष 2021 में 560 थे स्ट्रीट वेंडर, अब इनकी संख्या 990 पहुंच गई, जगह पड़ने लगी है कम शहर के 801 आवेदक स्ट्रीट वेंडर में से 546 को ही मिला ऋण रोजगार विस्तार करने के लिए स्ट्रीट वेंडर को सरकार देती है लोन (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में फुटपॉथ पर ठेला-खोमचार लगाकर कारोबार करनेवाले स्ट्रीट वेंडर की संख्या में वृद्धि हुई है। शहर में चार वर्षों में 400 स्ट्रीट वेंडर की संख्या बढ़ी है। कोरोना काल में वर्ष 2021 में इनकी संख्या 560 थी। लेकिन, अब इनकी संख्या 990 पहुंच गई है। यानी कोरोना काल में जिन प्रवासियों ने फुटपॉथ पर कारोबार शुरू किया था, उनमें से अधिक लोग मुनाफा देख यहीं रह गए और आज भी रोजगार कर रहे हैं। हालांकि वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में इनका सर्वे नहीं हु...