जहानाबाद, जनवरी 6 -- अरवल में दूसरे दिन अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर अरवल- जहानाबाद एनएच 33 के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोनू कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अरवल- जहानाबाद मुख्य मार्ग में एनएच 33 के किनारे से जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान भगत सिंह चौक से लेकर 9 नंबर पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी एवं ट्रैक्टर से सड़क किनारे जो भी छोटे- छोटे दुकान लगाए थे उस दुकान को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने से पहले नगर प्रशासन के द्वारा लगातार कई बार सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को नोटिस भी दिया गया था एवं प्रचार प्रसार कर कर हटाने की अपील की गई थी उसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया ग...