साहिबगंज, जून 26 -- साहिबगंज नगर परिषद के सात वार्ड को प्रस्तावित बरहेट अनुमंडल में शामिल करने के विरोध में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामानंद साह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल गुरुवार को यहां समाहरणालय में डीसी हेमंत सती से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि बरहेट प्रखंड को साहिबगंज जिले का नया अनुमंडल बनाया जा रहा है। चर्चा है कि उसमें नगर परिषद के कुल सात वार्ड क्रमश: 21 से 28 नम्बर को शामिल किया जाएगा। इन सात वार्डों में गरीब,मजदूर,आदिवासी,दलित व पिछड़ी जाति की बहुतायत है। उन्हें अपने अनुमंडल से संबंधित कार्यों को कराने क लिए भविष्य में बरहेट जाना पड़ेगा। बरहेट साहिबगंज जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर है। लम्बी दूरी होने के चलते लोगों को अतिरिक्त शारीरिक,मानसिक व आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा।...