बांका, नवम्बर 16 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बांका के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 के देवदा गांव में पिछले कई महीनो से नाले की सफाई नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नाले में जमा गंदगी और कचरे की वजह से पूरा इलाका मे प्रतिदिन दुर्गन्ध फ़ैल रहा है। इन दिनों इस वार्ड के हालात इतने खराब हैं कि इन कचरे के कारण आसपास के क्षेत्रों मे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिस कारण क्षेत्र के लोग घरों की खिड़कियाँ तक खोलने से डरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। गांव के मुख्य रास्ते और गलियों से गुजरने वाले नाले कई घरों के जल निकासी का प्रमुख माध्यम है। लेकिन लम्बे समय से इसकी सफाई नहीं होने के चलते यह पूरी तरह जा...