खगडि़या, जून 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के पुराने कुंओं को जीर्णोद्धार करते हुए मॉडल कुं आ बनाया जा रहा है। शहर के एक दर्जन से अधिक जगहों पर कुंआ के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कई कुंआ पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुका है। इन सभी कुंओं को क्रियाशील बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। वार्डवार सर्वे कर कुंआ की सूची तैयार की गई है। इसके बाद बारी-बारी से कुंआ के जीर्णोद्धार की कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य कराया जा रहा है। इससे वर्षों पूर्व की तरह लोग कुंआ का उपयोग कर पाएंगे। यह कुंआ मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों अथवा मंदिर परिसर में हैं। किन-किन जगहों के कुंओं का किया जाएगा जीर्णोद्धार: नगर परिषद क्षेत्र के संसारपुर बुढवा कुंआ, पूर्वी हरदासचक, पश्चिमी हरदासचक, रांकों, ...