अररिया, अगस्त 31 -- जोगबनी, हि.प्र.। जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर नगर परिषद जोगबनी के मुख्य पार्षद रानी देवी ने नगर विकास व आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर परिषद क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण नगर वासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से निजात के लिए मंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से उठाए गए बिंदु इस प्रकार है। जलजमाव से निजात दिलाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण। खेलो इंडिया योजना के तहत कोशी कॉलोनी खेल मैदान में मल्टी पर्पज स्टेडियम का निर्माण। नगर परिषद क्षेत्र के मौजा भटियाही के खाली भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण एवं बढ़ती आबादी को देखते हुए एक और प्राथमिक स्वास्थ्य कें...