सासाराम, मई 21 -- नोखा, एक संवाददाता। नगर परिषद द्वारा बुधवार से अभियान चलाकर वार्ड नंबर एक में घरेलू डस्टबिन का वितरण किया गया। नगर परिषद सभापति राधेश्याम सिंह, उप सभापति धनजी सिंह,सिटी मैनेजर प्रवीण कुमार ओझा तथा वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया। बताया कि कूड़े के उचित निपटान के लिए मुहिम को प्रारंभ किया गया है। ताकि घरों से निकलने वाले कूड़े को एक जगह पर जमा किया जा सके व लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सके। बताया कि उचित जगह पर कूड़ा निपटान से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी तथा बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र कुमार,संजय कुमार,सत्यनारायण प्रसाद,सच्चिदानंद सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...