खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में नाले के जाम रहने से जलजमाव की समस्या, गलियों के टूटे सड़कों का निर्माण, वार्ड में स्ट्रीट लाईट खराब होने, नियमित रूप से कचरा का उठाव नहीं करने समेत हर समस्याओं का समाधान होगा। यह बातें नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत नप सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने कही। श्री मिश्रा ने कहा कि वार्ड संख्या एक के लोगों की समस्याओं को जानने के लिए वे लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी। जिसमें मुख्य रू प से नालियों के जाम रहने से होने वाली जलजमाव की समस्या, कई गलियों में टूटे सड़क, वार्ड में स्ट्रीट लाइटों के बंद रहने से होने वाली परेशानियां, नियमित रूप से कचरा उठाव न होने, मोहल्लों में गंदगी और स्वच्छता की कम...