भभुआ, फरवरी 1 -- शहर के 25 वार्डों में झाड़ू लगाने, कचरे का उठाव करने, कूड़े को ठिकाना लगाने की जिम्मेदारी नगर परिषद के सफाईकर्मियों की घर-परिवार का खर्च चलाने के लिए कर्मियों को लेना पड़ता है कर्ज मुख्य नालों की सफाई के दौरान जूते, दस्ताने, मास्क नहीं दे पाती नप (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद का कार्यालय परिसर। दोपहर के 2:00 बजे हैं। कौन किस इलाके से कचरे का उठाव करेगा और झाड़ू लगाएगा, इसकी ड्यूटी सफाई जमादार झिलमिल द्वारा लगाई जा रही थी। कर्मी हाथों में झाड़ू, बेलचा, हाथठेला लेकर निकलने लगे हैं। कुछ कर्मी ट्रैक्टर पर सवार होकर कचरा उठाने जा रहे हैं। भभुआ शहर में 25 वार्ड हैं, जिसमें 50 हजार से भी अधिक आबादी निवासी करती है। इन वार्डों की सफाई करने की जिम्मेदारी 100 से अधिक कर्मियों की है। जब सफाई कर्मियों से उनकी समस्या पर बात की ग...