सुपौल, जुलाई 1 -- नगर परिषद के वार्ड 11 में रक्ति पद पर हुआ था उपचुनाव चार प्रत्याशी थे मैदान में, अनुभव पर जोश पड़ा भारी बाकी तीनों थीं उम्रदराज, सबसे कम उम्र की कोमल त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड 11 के रक्ति पार्षद पद के लिए बीते 28 जून के हुए चुनाव को लेकर सोमवार को मुख्यालय के प्रखंड हाता स्थित टीपीसी भवन में ईबीएम के मतों की गिनती के बाद कोमल कुमारी विजयी घोषित की गई। इसकी घोषणा एसडीएम सह नर्विाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने की। इस पद के लिए चार महिला प्रत्याशी मैदान में खड़ी रहकर चुनाव लड़ रही थी। मिली जानकारी के अनुसार कोमल कुमारी को 542, गीता देवी 87, गुंजन देवी 338 और ममता देवी को 68 मत प्राप्त हुए। कोमल कुमारी 204 मतों से विजयी रही। परिणाम घोषित के बाद एसडीएम सह नर्विाची पदाधिकारी ने मतगणना स्थल पर वि...