बांका, नवम्बर 21 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। चिराग तले अंधेरा विगत कई वर्षों से यह कथन बांका नगर परिषद के वार्ड संख्या 8 में चरितार्थ हो रहा है। ज्ञात हो कि नगर परिषद बांका के वार्ड संख्या आठ में जिलाधिकारी महोदय का भी आवास है। मगर आवास के पिछले हिस्से में आजाद चौक तक फैला वार्ड संख्या 8 में आज तक मुख्यमंत्री द्वारा संचालित "हर घर नल का जल योजना" का लाभ किसी भी घर में नहीं पहुंच सका है। जबकि वार्ड के आधे हिस्से में यह योजना बखूबी संचालित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या आठ के इस हिस्से में खासकर गर्मी के मौसम में जल समस्या विकराल रूप ले लेती है। मगर किसी भी जनप्रतिनिधियों ने आज तक इसके लिए आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझा। शहर के सबसे रिहायशी इलाकों में से एक यह इलाका मुख्यमंत्री के इस योजना से आज भी वंचित रह गया है। सरकार द्वारा बड़े ...