खगडि़या, अगस्त 11 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। खगड़िया नगर परिषद के वार्ड संख्या 30 में रविवार की देर शाम बाढ़ के पानी में डूबने से एक आठ बर्षीय बालक की मौत हो गई। मृत बालक की पहचान पार्षद रूबी कुमारी व पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार के आठ वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है घर के सामने बाढ़ का पानी जमा हुआ था। इसी बीच वह किसी तरह से गेट से बाहर निकल गया और संतुलन बिगड़ने के कारण गहरे पानी में गिर गया। जिससेे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर वृद्धि के कारण बलुआही में सड़क पर भी पानी जमा हो गया है। इधर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपना रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...