सीवान, अक्टूबर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के इस्माइल शहीद रोड पर पानी टंकी से पूरब नगर परिषद द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी कमर्शियल शॉप निर्माण को ले अवैध निर्माण कार्य अप्रैल माह से ही जारी है। पक्की सड़क से सटे अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराने से आमजनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य सड़क पर अतिक्रमण कर किया जा रहा है। सड़क किनारे जो भी पिलर खड़े किए गए हैं, वह कंक्रीट सड़क को तोड़कर बनाए गए हैं। लगभग तीन फीट चौड़ी सड़क की कंक्रीट पर कब्ज़ा कर उसे निर्माण क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है। यह सड़क शहर की प्रमुख मुख्य सड़क में शामिल है। साथ ही, यह शहर को मुख्य बाईपास से जोड़ती है। ऐसे में इस सड़क का संकरा होना या उस पर अतिक्रमण होना, शहर के यातायात व आमजन दोनों के लिए गंभीर सम...