भभुआ, दिसम्बर 9 -- पेज चार की फ्लायर खबर-पटना का टॉस्क नगर परिषद के रैन बसेरा में सोमवार की रात दिखी उदासी सिर्फ एक यात्री ने लिया आश्रय, बाकी सीटें रहीं खाली केयरटेकर ने की पूरी व्यवस्था, कंबल आदि कराया उपलब्ध भभुआ, नगर संवाददाता। नगर परिषद भभुआ द्वारा ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों और बाहर से आए यात्रियों के लिए शहर में रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति रात के समय खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर न हो। सरकार एवं नगर निकाय की यह योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुँचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। लेकिन जमीनी स्तर पर आज भी इसका लाभ लेने वालों की संख्या चिंताजनक रूप से कम है। सोमवार की रात इसका स्पष्ट उदाहरण देखने को मिला, जब पूरे रैन बसेरा में मात्र एक व्यक्ति ने आश्रय लिया। वार्ड नंबर एक की निवासी एवं रै...