भभुआ, फरवरी 1 -- बाहर के मैदान को शहर के कचरे से भरकर किया गया था समतल कचरा सूख जाने के बाद धूल में हो चुका है तब्दील, दिक्कत बढ़ी (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के कचहरी पथ में नगर परिषद का कार्यालय है। इसका परिसर काफी लंबा-चौड़ा है। इसकी चहारदीवारी के आसपास व सामने में कई मार्केट कॉम्प्लेक्स है। शहर के मुख्य मार्गों में कचहरी पथ शामिल है। नगर परिषद ने खाली पड़े भू-भाग में शहर से निकलनेवाले कचरे से समतल किया है। कचरा सूख चुका है। उसकी मिट्टी धूल में तब्दील हो चुकी है। जब भी हवा तेज चलती है, धूल उड़ती है। यह धूल आसपास के दुकानों में जाती है। नगर परषिद खाली मैदान में कचरा उठाव करनेवाले वाहन को खड़ा कराती है। उसके टायर के दबाव से भी धूल उड़ती है। इसी परिसर में प्राथमिक विद्यालय है। दोपहर में बच्चे मध्याह्न भोजन करते हैं। कक्षाओं में पढ़ते हैं...