लखीसराय, जून 30 -- खरीदारी करने वाले लोगों को होती है परेशानी : सूर्यगढ़ा बाजार में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग तेज हो गई है। लोगों ने जल्द से जल्द बाजार में शौचालय निर्माण की मांग की है। लोगों का कहना है कि बाजार में शौचालय नहीं होने के कारण ग्रामीण इलाके से खरीदारी के आने वाले लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी होती है। लोगों ने जल्द से जल्द बाजार में शौचालय निर्माण की मांग की है। प्रस्तुति : राजेन्द्र राज, सूर्यगढ़ा। 26 वार्डों और 24 पंचायतों वाले नगर परिषद के सूर्यगढ़ा बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। लोगों ने अब तक बाजार और अगल बगल के इलाके में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है। नगर परिषद के द्वारा भी इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। एक माह पहले शिव दुर्गा म...