भभुआ, अगस्त 8 -- बरसात के इस मौसम में मच्छरों के हमला तेज करने से भभुआ शहर के लोगों में बढ़ने लगी बीमारी फैलने की आशंका अब शाम ढलने के बाद ही नहीं, दिन में भी डंक मारने लगे हैं मच्छर सुरक्षा में सेंध लगा मच्छरदानी में घुसकर नींद कर दे रहे हैं खराब (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद द्वारा किए जा रहे नियमित फॉगिंग के दावे को शहर के लोग नकार रहे हैं। उनका कहना है कि अगर नियमित फॉगिंग होती तो मच्छरों की संख्या कम होती। लेकिन, उनका तो हमला तेज हो गया है। शाम ढलने के बाद की बात कौन करे कमरे में दिन में भी मच्छर डंक मारने लगे हैं। अब तो वह सुरक्षा (मच्छरदानी) में भी सेंध लगाकर काट रहे हैं। इससे उनकी रात की नींद खराब हो जा रही है। उनका यह भी कहना था कि फॉगिंग के लिए उपयोग किए जानेवाला रसायनिक पदार्थ असरहीन हो गया है। शहरवासि...